कुशीनगर, मई 26 -- कसया, हिन्दुस्तान संवाद। विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश विशेष सचिव व शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी डॉ.अरविन्द कुमार चौरसिया द्वारा रविवार को नगरपालिका परिषद कुशीनगर स्थित कान्हा गौशाला व कुशीनगर में निर्माणाधीन कृषि विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया गया। श्री चौरसिया द्वारा गोशाला मे संरक्षित गोवंशों के रख रखाव, पोषण, स्वास्थ्य टीकाकरण, भूसे की उपलब्धता एवं गर्मी और लू से बचाव के बारे में जानकारी ली गई। इसी के साथ भंडारित भूसा भूसे की उपलब्धता का भी अवलोकन किया। I मौके पर 63 कुंतल भूसा उपलब्ध पाया गया। इसके आलावा विशेष सचिव ने संरक्षित गोवंश के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु में गोवंश के खड़े होने के लिये बाहर कहीं अतिरिक्त प्लेटफार्म होना आवश्यक है, जिससे कि वर्षा ऋतु में शेड के अन्दर प...