सहारनपुर, मई 19 -- सहारनपुर नगर विकास विभाग के विशेष सचिव महेंद्र बहादुर सिंह ने बरसात के मद्देनजर रविवार को महानगर के दो बड़े नालों सहित अनेक छोटे नालों का सफाई की दृष्टि से निरीक्षण किया। जिन नालों में पानी का बहाव कम है, उनमें निरंतर एंटी लार्वा का छिड़काव कराने और ढमोला नदी की सफाई कार्य के लिए नगर निगम और सिंचाई विभाग को निर्देश दिए। नगर विकास विभाग के विशेष सचिव महेंद्र बहादुर सिंह ने निगम अधिकारियों के साथ इस्लामिया कॉलेज के पीछे मंडी समिति रोड के बडे़ नाले तथा चिलकाना रोड पर महावीर कॉलोनी निकट नाले का निरीक्षण किया। विशेष सचिव को बताया कि महानगर में कुल 316 नाले हैं। जिनमें 04 बडे़, 276 मझौले तथा 36 छोटे नाले हैं। इन सभी नालों की सफाई नगर निगम द्वारा अपने संसाधनों से स्वयं करायी जाती है। इस पर विशेष सचिव ने आवश्यकतानुसार अतिरिक्त स...