प्रयागराज, मई 24 -- प्रयागराज। विशेष सचिव खाद्य अतुल कुमार शनिवार सुबह प्रयागराज पहुंचे। यहां पर सर्किट हाउस में अफसरों के साथ बैठक कर जिले की परियोजनाओं के बारे में जानकारी ली। सीडीओ हर्षिका सिंह से गेहूं क्रय केंद्रों के बारे में जानकारी ली। पूछा कि अब तक लक्ष्य के सापेक्षा कितनी खरीद हो चुकी है। सीडीओ ने बताया कि प्रयागराज जिले में लक्ष्य के सापेक्ष लगभग 50 फीसदी खरीद कर ली गई है। विशेष सचिव ने इसे और बढ़ाने के लिए कहा। वहीं जीरो पावर्टी योजना के तहत नए राशन कार्ड और अंत्योदय कार्ड की योजना की भी समीक्षा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...