महाराजगंज, मई 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। उत्तर प्रदेश के विशेष सचिव व नोडल मनोज कुमार ने जल जीवन मिशन के तहत भिटौली में पेयजल परियोजना का निरीक्षण किया। इसमें जल निगम की लापरवाही सामने आयी। ग्रामीणों ने बताया कि चार साल में केवल चार बार ही पानी मिला है। निरीक्षण की जानकारी होने पर जिम्मेदार पेयजल को दुरूस्त कराने में जुट गए। वहीं, उन्होंने कलक्ट्रेट में गो आश्रय केन्द्रों की व्यवस्था की समीक्षा की। जरूरी सुविधाओं को मुहैया कराने का निर्देश दिया। विशेष सचिव ने भिटौली में बने ओवरहेड टैंक का निरीक्षण किया। परिसर में बने डोजर रूम व पम्प हाउस को बारीकी से देखा। इसके बाद वह गांव में पानी सप्लाई की जानकारी लेने पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि चार वर्ष पहले से पानी की टंकी व पाइप लाइन बिछाकर तैयार है। बनने के बाद से तीन से चार बार ही पानी आया...