अंबेडकर नगर, जून 2 -- भीटी, संवाददाता। विशेष सचिव कृषि रवीन्द्र कुमार प्रथम ने आकांक्षी ब्लाक भीटी में विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने ब्लाक सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा की। साथ ही यूनीसेफ के ब्लाक समन्वयक से स्वास्थ्य, पोषाहार, जल जीवन मिशन, आंगनबाड़ी केंद्रों और प्राथमिक स्कूलों में शौचालय, अध्यापक छात्र अनुपात के आंकड़ों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए। विशेष सचिव ने पंचायत भवन मिझौड़ा का जायजा लिया। इस दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से मिलकर उनके कार्यों के बारे में जानकारी ली। सीएचसी भीटी में ओपीडी समेत विभिन्न दवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने इस बात पर नाराजगी व्यक्त की कि ओपीडी रजिस्टर प्रत्येक डॉक्टर का अलग-अलग होना चाह...