एटा, मई 31 -- शासनादेश के अनुसार शनिवार को धर्मार्थ कल्याण विभाग विशेष सचिव रघुवीर ने अवागढ़ ब्लॉक क्षेत्र के गांव रोहिना मिर्जापुर का निरीक्षण किया गया। उन्होंने ग्राम पंचायत भवन में चौपाल का आयोजन किया। चौपाल में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से वार्ता की और उनको शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि स्वास्थ्य विभाग विभिन्न टीकाकरण एवं दवाओं का वितरण कर रहा है। इस संबंध में मौजूद लाभार्थियों ने सभी सुविधाओं को प्राप्त होना बताया। आंगनबाड़ी केंद्र भ्रमण के दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं नवजात शिशुओं को पोषण खिलाया गया। इस अवसर पर टीबी के मरीजों को पोषण पोटली भी वितरित की गई। तो वहीं प्राथमिक विद्यालय में संचालित स्मार्ट क्लास रूम का निरीक्षण किया गया और बच्चों को पुस्तक भी वितरण क...