बोकारो, अगस्त 25 -- बोकारो, प्रतिनिधि। 26 अगस्त मंगलवार को हरितालिका तीज पर्व मनाया जाएगा। तीज व्रत के दिन भौम जया सिद्ध योग, साध्य योग, शुभ योग और हस्त नक्षत्र व तृतीया तिथि का अद्भुत संयोग है l उक्त जानकारी देते हुए बोकारो के ज्योतिषाचार्य पंडित मार्केण्डेय दूबे ने बताया इस वर्ष तीज भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि में मनाई जाती है l व्रत में सौभाग्यवती स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए यह व्रत करती हैं l तो दूसरी तरफ कुंवारी कन्याएं अपने भावी सुयोग्य वर की प्राप्ति के लिए यह व्रत करती हैं l हस्त नक्षत्र युक्त तृतीया तिथि में ही हरितालिका व्रत से संबंधित भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा की जाती है l काशी के पंचांग के अनुसार तृतीया तिथि 26 अगस्त मंगलवार को दिन में 12:39 तक है l साध्य योग दिन में 1:12 तक है इसके बाद श...