शामली, जून 27 -- डीएम अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में 1 से 31 जुलाई तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 11 से 31 जुलाई तक चलने वाले दस्तक अभियान की समीक्षा की गई। डीएम ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभाग गाइडलाइन के अनुसार माइक्रोप्लान तैयार कर स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय में अभियान को सफल बनाएं। बैठक में यूनिसेफ और डब्ल्यूएसओ की प्रस्तुति भी हुई, जिसमें टीकाकरण से इंकार करने वाले परिवारों को समझाकर मोबाइलाइज करने के निर्देश दिए गए। गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण और संस्थागत प्रसव के लक्ष्य पूरे न होने पर कांधला, थानाभवन, कैराना व कुड़ाना के चिकित्सा अधीक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया। थानाभवन में निजी अस्पतालों में अधिक ...