बिजनौर, अक्टूबर 5 -- बिजनौर। नगर पालिका चेयरपर्सन इंदिरा सिंह व मुख्य चिकित्साधिकारी डा. कौशलेंद्र सिंह ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के शुभारम्भ के अवसर पर जागरूकता रैली को नेहरू स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के साथ पैदल मार्च भी किया गया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. कौशलेंद्र ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के गुणवत्तापूर्वक संचालन से संचारी रोगों पर नियंत्रण स्थापित करने में सफलता प्राप्त हुई है और रोगों के फैलाव पर प्रभावी नियंत्रण संभव हो सका है। उन्होंने निर्देश दिए कि विगत अभियान की भांति 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस अभियान को पूर्ण गुणवत्ता और मानक के अनुसार सम्पन्न कराएं ताकि जनसामान्य में संचारी रोगों के प्रति जागरूकता और सतर्कता पैदा की जा सके। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि...