बरेली, जुलाई 2 -- स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मंगलवार से जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू किया गया। अभियान का उद्घाटन सीबीगंज नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सांसद छत्रपाल गंगवार, विधायक संजीव अग्रवाल ने किया। इस मौके पर अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रैली रवाना की। यह अभियान 31 जुलाई तक चलेगा। अभियान का उद्घाटन करते हुए सांसद छत्रपाल गंगवार ने कहा कि संचारी रोगों पर नियंत्रण सरकार की प्राथमिकता है। सभी को एकजुट होकर संचारी रोग नियंत्रण अभियान में सहयोग करना है जिससे मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों का प्रसार न हो। विधायक कैंट संजीव अग्रवाल ने लोगों से अभियान में सहयोग करने की अपील की। अपर निदेशक डॉ. साधना अग्रवाल ने कहा कि लोग अपने घर के आसपास सफाई रखें और पानी इकट्ठा न होने दें। सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने कहा कि यह अभिय...