संतकबीरनगर, जुलाई 16 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मी महज खानापूर्ति कर रहे हैं। यह अभियान एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा। इतना ही नही 11 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान भी चल रहा है। इसके तहत कुपोषित, बुखार से पीड़ित मरीज, इन्फ्लुएंजा, क्षय रोग, कुष्ठ रोग समेत अन्य रोग के प्रारंभिक लक्षण वाले व्यक्तियों की सूची तैयार करके विभाग के उच्चाधिाकरियों को अवगत कराना है। लेकिन हैरत की बात यह है कि इस माह के आधा समय खत्म हो जाने के बाद जिले में एक ही डेंगू का पॉजिटिव मरीज मिला है। इसके अलावा जिले में न तो मलेरिया,स्क्रबटाइफस, क्षय रोगी समेत अन्य रोगों की पहचान नहीं हो पाई। जबकि आए दिन सरकारी अस्पतालों में दस्त, बुखार व अन्य रोगों से प्रभावित उपचार कराने के लिए पहुंच रहे हैं। आशा एएन...