मऊ, अक्टूबर 6 -- मऊ, संवाददाता। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका परिषद की तरफ से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तृतीय चरण के तहत रविवार को सीएमओ कार्यालय से जन जागरुकता रैली निकाली गई। रैली को डिप्टी सीएमओ डॉ. वकील अली, नगर पालिका ईओ दिनेश कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी बेदी यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डिप्टी सीएमओ डॉ. वकील अली ने बताया कि यह अभियान पांच अक्टूबर से शुरु होकर 31 अक्टूबर तक चलेगा। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत साफ-सफाई, कचरा निस्तारण एवं छिड़काव तथा प्रचार प्रसार किया जाएगा। ताकि शासन की नीतियों के अनुसार शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। अभियान के तहत आशा, एएनएम तथा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के सहयोग से उपचार एवं संन्दर्भन के लिए मरीजों की ट्रेकिंग की जाएगी। आशाओं को बुखार के ...