मऊ, जुलाई 2 -- मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के द्वितीय चरण एक से 31 जुलाई तक चलने वाले अभियान को हरी झंडी दिखाकर कलक्ट्रेट परिसर से रवाना किया। जिलाधिकारी ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जनपद में साफ-सफाई, कचरा निस्तारण एवं छिड़काव तथा जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार किया जाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डा.राहुल सिंह ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एईएस/जेई की रोकथाम एवं नियंत्रण गतिविधियों के लिए जनपद, ब्लाक तथा ग्राम पंचायत स्तरों पर विभिन्न विभागों के बीच समन्वय के लिए नोडल का कार्य करेगा। आशा, एएनएम तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सहयोग से समय पर उपचार एवं समुदाय स्तर पर बुखार के मरीजों की ट्रेकिंग की जाएगी। नोडल अधिकारी वेक्टर बार्न डा.आनएन सिंह ने बताया कि आशाओं को बुखार के मरीजों...