बिजनौर, जून 30 -- विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की आज एक जुलाई से शुरुआत होगी। इसकी सफलता के लिए कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में डीएम ने जरूरी निर्देश दिए। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि 01 जुलाई, 2025 से शुरू होने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफलता के साथ सम्पन्न कराने में सभी संबंधित विभागीय अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें तथा इस महत्वपूर्ण अभियान में आपसी समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने निर्देश दिए कि संचारी रोग तथा दस्तक अभियान के अंतर्गत माइक्रोप्लान के अनुसार सभी संबंधित विभाग अपने-अपने जिम्मेदारियां को पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चितकरें। इस अवसर पर सीडीओ पूर्ण बोरा, डीपीआरओ दमनप्रीत अरोड़ा सहित जिला स्तरीय अधिकारी,...