बलरामपुर, जून 30 -- बैठक बलरामपुर संवाददाता। डीएम पवन अग्रवाल ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर बैठक की। बैठक में अंतर्विभागीय सभी अधिकारियों को अपने विभाग की गतिविधियों के बेहतर आयोजन के संबंध में निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत 11 विभाग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग, उद्यान विभाग, पंचायती राज/ग्राम्य विकास विभाग, पशुपालन विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग तथा शिक्षा विभाग द्वारा स्वच्छता एवं जागरूकता संबंधित गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर वेक्टर जनित रोग से बचाव के तरीकों की जानकारी प्रदान की जाएगी। पंचायती राज विभाग एवं नग...