बदायूं, अप्रैल 18 -- संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत ब्लॉक वजीरगंज क्षेत्र के गांव जखौलिया में संचारी रोग एवं दस्तक अभियान के तहत रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। गांव-गांव की गलियों में लोगों ने भ्रमण किया और ग्रामीणों को पम्पलेट वितरित किये। इसके अलावा गांव में साफ-सफाई के बारे में जानकारी दी गई। गांव में साफ सफाई के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। इस अभियान को सफल बनाने को लेकर एएनएम हिमानी गौड़ ने स्कूल बच्चों के छात्र छात्राओं ने एक साथ मिलकर रैली निकालकर लोंगों को जागरुक किया। इस मौके पर संतोष कुमारी, जगरानी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...