बदायूं, जुलाई 22 -- बदायूं, संवाददाता। सीडीओ ने एक से 31 जुलाई तक चलाए जा रहे विशेष संचारी रोग व 11 से 31 जुलाई तक संचालित दस्तक रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा कर कहा कि विभागीय प्रगति राज्य औसत से कम ना हो इसका विशेष ध्यान रखकर कार्य किया जाए। उन्होंने जन जागरूकता के लिए गाष्ठियां कराने व अधिकारियों व कर्मचारियों का संवेदीकरण, उन्मुखीकरण व प्रशिक्षण भी कराने के निर्देश दिए। कार्यों में शीथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ केशव कुमार ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान से संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि वह अपने-अपने विभागीय दायित्वों का निवर्हन ठीक प्रकार से करें। उन्होंने गांव में झाड़ियां की छटाई, नालों की सफाई, ग्राम वासियों व बच्चों का संवेदीकरण करने के लिए कहा। सीडीओ ने कहा कि सफाई व्यवस्था को बेहतर कर...