लातेहार, सितम्बर 20 -- चंदवा प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को पूरे देश में चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी चंदन प्रसाद ने की। बीडीओ श्री प्रसाद ने प्रखंड के सभी नोडल व सभी सुपरवाइजर को 100 वर्ष से अधिक वाले मतदाताओ का सत्यापन करने हेतु निर्देश दिया। आगे बताया कि बैठक का उद्देश्य मतदाता सूची के एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) कार्य में पारदर्शिता और दक्षता के साथ तैयार करना था। उन्होंने बताया कि एसआईआर के दौरान प्रत्येक मतदाता की नागरिकता, आयु और पहचान से जुड़े सभी आवश्यक कागजात एवं प्रमाणों का गहन सत्यापन किया जाएगा, ताकि मतदाता सूची पूरी तरह अद्यतन और त्रुटिरहित हो सके। बैठक के दौरान मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने,...