शामली, नवम्बर 28 -- राष्ट्रीय लोकदल हस्तिनापुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह चेयरमैन ने संगठन के सभी जिलाध्यक्षों, महानगर, नगर अध्यक्षों तथा पदाधिकारियों से निर्वाचन आयोग द्वारा 4 दिसंबर तक चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में पूर्ण निष्ठा के साथ सहयोग करने की अपील की है। बूथ स्तर पर पहुंचकर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र मतदाता मतदान सूची से वंचित न रह जाए। किसी भी त्रुटि की स्थिति में तुरंत संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उसका समाधान कराने पर जोर दिया गया। योगेंद्र सिंह ने घर-घर सही जानकारी पहुंचाने, दस्तावेज़ उपलब्ध कराने में सहयोग करने और बूथ स्तर पर हेल्प प्वाइंट सक्रिय रखने को भी आवश्यक बताया। उन्होंने बताया कि 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलने वाले मेरा बूथ सबसे मजबूत, एक बूथ, 10 यूथ अभियान के अंतर्गत प्रत...