सिद्धार्थ, नवम्बर 16 -- डुमरियागंज,हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत हल्लौर, भटंगवा, अरनी, जखौली, जबजौवा आदि गांवों में विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर प्रक्रिया इन दिनों तेजी से चल रही है। इस अभियान के तहत बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना पत्र वितरित कर रहे हैं। इसका उद्देश्य मतदाता सूची में सुधार, नए नाम जोड़ना, संशोधन और विलोपन करना है। एसआईआर आवेदन को लेकर ग्रामीणों में उत्साह दिख रहा है। बीएलओ मतदाताओं को मतदाता सूची से संबंधित निर्वाचन आयोग के निर्देश वाली जरूरी जानकारी दे रहे हैं। हल्लौर के बीएलओ अमृतलाल, नसीबुल्लाह, भटंगवा जवाहरलाल, रेहाना खातून, जबजौवा अख्तर रज़ा, रोशन आरा, काजी जहीरूलहक आदि ने बताया कि वे प्रतिदिन क्षेत्र के विभिन्न वार्डों का दौरा कर रहे हैं और पात्र मतदाताओं से संपर्क ...