गया, मई 3 -- बांकेबाजार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाने के लिए विशेष शिविर लगाया गया। यह शिविर जिला प्रशासन के निर्देश पर आयोजित हुआ। शिविर की निगरानी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंहा ने की। अलग-अलग गांवों से आए लोगों ने प्रमाणपत्र के लिए आवेदन दिए। इनमें से कुल 96 लोगों को प्रमाणपत्र बनाकर मौके पर ही सौंप दिया गया। लिपिक सरयू प्रसाद ने बताया कि दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए लगाए गए दो दिवसीय कैंप में आए तमाम लोगों को दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाकर दिया गया। उन्होंने बताया कि दिव्यांगों को सशक्त व संबल बनाने की मुहिम में जिला प्रशासन जुटा है। मौके पर प्रभारी विद्यानंद सिंहा, बीएचएम शुभम, डॉ संजय कुमार सिंह, आलोक कुमार, डॉ दीपक कुमार, लिपिक सरयू प्रसाद, सोनू, सौरभ गुप्ता, श्यामधर साव, नबी...