अररिया, मई 15 -- कुर्साकांटा। पीएचसी कुर्साकांटा में बुधवार को 0 से 18 वर्ष आयु के दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष दिव्यांगता पहचान शिविर आयोजित किया गया। इस विशेष शिविर में दिव्यांग बच्चों व अभिभावकों की भीड़ उमड पड़ी। हड्डी रोग विशेषज्ञ अनुमंडल अस्पताल फॉरबिसगंज डॉ मुन्ना कुमार व ईएनटी विशेषज्ञ अनमंडल अस्पताल फॉरबिसगंज डॉ केएन व डॉ वसीम अख्तर व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जमील अहमद द्वारा जांच की गयी। डॉ वसीम अख्तर ने बताया कि विशेष शिविर में दिव्यांगता प्रमाणीकरण के लिए कुल 90 बच्चों का जांच की गयी है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जमील अहमद ने बताया कि दिव्यांग बच्चों की पहचान कर उसकी दिव्यांगता प्रमाणीकरण करने, स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए यह शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर आदित्य नि...