सासाराम, मई 5 -- सासाराम, एक संवाददाता। सदर प्रखंड की 15 महादलित टोलों में आयोजित विशेष शिविर में 800 महादलित परिवारों ने आवेदन सौंपे हैं। जिसके निराकरण पर प्रशासन काम कर रही है। बताया जाता है कि अनुसूचित जाति-जनजाति के ऐसे लोगों जिन्हें सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की या तो जानकारी नहीं है या उन्हें लाभ नहीं मिला है, विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। ताकि उन्हें विभिन्न योजनाओं की जानकारी हो सके। साथ ही उन्हें इसका लाभ दिलाया जा सके। विदित हो कि सदर प्रखंड में 19 अप्रैल से महादलित बस्तियों में शिविर लगाये जा रहे हैं। अब तक 15 महादलित टोलों में सरकार आपके द्वार मुहिम के तहत विकास शिविर लगाये गए हैं। सदर बीडीओ जर्नादन तिवारी ने बताया कि सरकार आपके द्वार मुहिम के तहत 15 महादलित टोलों में विकास शिविर लगाये गए हैं। 800 लोगों ने विभिन्न ...