भभुआ, मई 7 -- आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत 72 अजा-अजजा टोले में लगा शिविर दस मई को जिले के 61 अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति टोले में लगेगा कैंप (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत बुधवार को जिले के 72 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष शिविर लगाया गया। जिला कल्याण पदाधिकारी अश्विनी कुमार चौबे ने बताया कि शिविर में 22 तरह की योजनाओं का लाभ लोगों को दिया गया। समाचार लिखे जाने तक शिविर में 131 राशन कार्ड, औपचारिक शिक्षा के लिए विद्यालय में 133 नामांकन, आंगनबाड़ी में 91 नामांकन, 195 जन्म प्रमाण, 05 आधार कार्ड का निर्माण, 241 ई-श्रम कार्ड, 397 आयुष्मान कार्ड, सात पेंशन योजना, 45 वासभूमि के पर्चे, 223 जॉब कार्ड, 61 जीविका समूह का प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। डीडब्ल्यूओ ने बताया कि सभी ...