सासाराम, मई 23 -- तिलौथू, हिन्दुस्तान टीम। प्रखंड सभागार में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर आयोजित की गई। जिसमें 31 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। बीडीओ अंकिता जैन ने बतायी कि भारत सरकार की बहुआयामी योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। 70 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों के आयुष्मान कार्ड बनेंगे। 70 वर्ष से नीचे के लोगों के राशन कार्ड में नाम होने चाहिए। कहा लेबर कार्ड पर भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। बताया कार्ड का फायदा यह है कि पांच लाख रुपए तक का इलाज इस पर कराया जा सकता है। बताया कि प्रखंड में 53% लोगों का आयुष्मान कार्ड बना है। लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करना है। जन सहयोग फाउंडेशन के संजीव कुमार ने बताया कि शिविर अनवरत जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...