आगरा, सितम्बर 6 -- आगरा विकास प्राधिकरण में शनिवार को आयोजित विशेष शिविर में 29 भवन निर्माण मानचित्र स्वीकृत किए गए। उपाध्यक्ष के निर्देश पर माह के दूसरे शनिवार को छोड़कर प्रत्येक शनिवार को मानचित्र स्वीकृति के लिए विशेष शिविर आयोजित होता है। इसमें शमन मानचित्र और सामान्य मानचित्रों से जुड़ी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाता है। शनिवार को आयोजित शिविर में लगभग 15 आर्किटेक्ट पहुंचे। उन्होंने अपने प्रस्तावित मानचित्र प्रस्तुत किए। प्राधिकरण के अधिकारियों ने मौके पर जांच के बाद 29 मानचित्र स्वीकृत किए। इस व्यवस्था से आवेदकों को दफ्तरों के चक्कर लगाने से राहत मिल रही है। लोग समय पर मानचित्र स्वीकृत करवा पा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...