मुंगेर, अप्रैल 26 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। हवेली खड़गपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बुनियाद केंद्र में दिव्यांगजनों के लिए विशेष परीक्षण शिविर शुक्रवार को लगाया गया। यह शिविर दिव्यांगजन सहायता योजना और राष्ट्रीय श्रवण पुनर्वास योजना के तहत आयोजित हुआ। उद्देश्य था दिव्यांगों को नि:शुल्क सहायक उपकरण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना। शिविर का उद्घाटन एसडीएम राजीव रौशन, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने किया। मौके पर बुनियाद केंद्र के कर्मचारी मौजूद रहे। शिविर में प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों से आए 153 दिव्यांगों ने भाग लिया। सभी से उनकी जरूरत के अनुसार उपकरण देने के लिए आवेदन लिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...