औरंगाबाद, मई 9 -- मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को दिव्यांग बच्चों के लिए एक विशेष चिकित्सकीय जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 3 से 18 वर्ष की आयु के 120 बच्चों का चिकित्सकीय परीक्षण किया गया। शिविर में 60 बच्चों का दिव्यांगता दो दृष्टि बाधित, चार मस्तिष्क पक्षाघात, नौ मानसिक और 14 अस्थि दिव्यांग थे। समावेशी शिक्षा प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि शिविर में प्रखंड के विभिन्न सरकारी स्कूलों के पोषक क्षेत्रों से छात्र-छात्राएं शामिल हुए। उन्होंने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को प्रमाण पत्र और यूडीआईडी कार्ड उपलब्ध कराकर सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करना है। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, प्रभारी बीईओ संजीव कुमार, डॉ. आयुष्मान, अनिल कुमार सिंह, सर्वशिक्षा अभ...