उरई, दिसम्बर 16 -- उरई। स्वास्थ्य महकमे के चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार को गहोई धर्मशाला में शिविर लगाकर एक सैकड़ा वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। आयुष्मान से जुड़े अस्पतालों में मिलने वाले मुफ्त इलाज की वृद्धजनों को जानकारी दी गई।भारत सरकार द्वारा पद्मभूषण से सम्मानित राष्ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एक दिवसीय विशेष आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन मंगलवार को ग़होई धर्मशाला गोपालगंज सब्जी मंडी उरई में किया गया। जिसमें 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों का एक सैकड़ा आयुष्मान वय वंदना कार्ड निःशुल्क बनाया गया। शिविर को प्रारंभ करने से पहले गहोई सेवा मंडल के पदाधिकारियों, सदस्यों और आयुष्मान कार्ड के जिला प्रभारी डॉ आशीष झा ने राष्ट्रकवि की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।विशेष शिविर में...