मुंगेर, मई 31 -- मुंगेर, निज संवाददाता । नगर निगम के अधीन काम करने वाले सफाई कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों तथा सेल्फ हेल्फ ग्रुप की महिलाओं का आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर नगर भवन में शुक्रवार को विशेष शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन महापौर कुमकुम देवी, नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित ने संयुक्त रूप से किया। नगर आयुक्त ने इस तरह के आयोजन की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रखने पर जोर दिया। लोक स्वच्छता पदाधिकारी गुलाम रब्बानी, पिंटू कुमार ने शिविर संचालन में सक्रिय सहयोग किया। इस दरम्यान 570 सफाई कर्मियों, उनके परिजनों और एसएचजी की महिलाओं का आयुष्मान कार्ड बनाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...