देवघर, मार्च 2 -- देवघर,प्रतिनिधि। रमा देवी बाजला महिला कॉलेज देवघर में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई 3 द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम के तीसरे दिन शनिवार को कॉलेज प्रांगण में डिजिटल लिटरेसी थीम पर बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र व बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता डालसा सचिव तुषार मयंक टोपनो थे तथा दुसरे वक्ता चीफ लिगल काउंसेलर थे। जिन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं को कानून से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी तथा साइबर सुरक्षा के बारे में भी विस्तार से बताया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सुचिता कुमारी ने की एवं बौद्धिक सत्र के इस कार्यक्रम में 50 स्वयं सेविकाओं ने भाग ली। इससे पूर्व प्रथम सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 3 द्वारा गोद लिए हुए गांव बरियार बांधी में जाग...