भागलपुर, मई 8 -- सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत डॉ. भीम राव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान को लेकर बुधवार को महादलितों के विकास के लिए प्रखंड के कई पंचायतों मे विशेष शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे। शिविर में स्वास्थ्य टीम ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान फाजीलपुर सकरामा पंचायत के नीच सकरामा के महादलित टोला में विशेष शिविर में सभी विभाग के पदाधिकारी ने लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका निदान किया। जिसमें महादलित टोला मे पिछले कई वर्षों से हो रही पेयजल की समस्याओं को मुख्य रूप से शिविर में रखा। कैंप में लोगों ने पदाधिकारी को लिखित शिकायत कर समस्या के निदान करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...