भागलपुर, मई 27 -- प्रखंड के सभी 28 पंचायतों और नगर पंचायत में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आयोजित मेगा शिविर में मौसम खराब होने के बावजूद पहले दिन बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं पहुंचीं। सभी का आयुष्मान कार्ड बनवाया गया। अधिकारियों ने बताया कि जिनके पास राशन कार्ड है उनका आयुष्मान कार्ड बन रहा है। शिविर में कार्य प्रगति का जायजा बीडीओ अभिमन्यु कुमार और एमओ श्यामसुंदर आदि ने लिया। जानकारी के अनुसार पहले दिन जिले में सर्वाधिक कार्ड पीरपैंती में बनाए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...