अररिया, मई 6 -- अररिया, संवाददाता। जिले में संचालित योजनाओं को प्रभावी व पारदर्शी ढंग से लागू करने और उनके सतत अनुश्रवण के उद्देश्य से डीएम अनिल कुमार ने सोमवार को अधिकारियों के साथ योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। परमान सभागार में हुई बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। जबकि अनुमंडल और प्रखंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस मौके पर समीक्षा करते हुए डीएम ने संबंधित अधिकारियों को विभागीय कार्य योजना अनुरूप कार्यों के निष्पादन के लिए कई जरूरी दिशा निर्देश दिया। मुख्य रूप से जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों को जिला कल्याण पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर अनुसूचित जाति और जनजाति विशेष विकास शिविर में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की दिशा में अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्च...