हाजीपुर, अगस्त 4 -- सहदेई बुजुर्ग, संवाद सूत्र। मतदाता सत्यापन के लिए सहदेई बुजुर्ग और देसरी प्रखंड क्षेत्र में प्रखंड कार्यालय से लेकर सभी पंचायतों में दावा आपत्ति को ले लगाए गए विशेष शिविर में दूसरे दिन भी एक भी दावा आपत्ति से संबंधित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ। शिविर में मतदाता पहुंच कर मतदाता सूची का प्रारुप में केवल अपना एवं सदस्यों का नाम देख रहे हैं। जहां मौजूद नोडल पदाधिकारी, बीएलओ, विकास मित्र, कृषि सलाहकार एवं इस कार्य में लगे अन्य कर्मी मतदाताओं को जानकारी देने के साथ साथ उनका नाम मतदाता सूची के प्रारुप में खोजने में मदद कर रहे हैं। साथ ही मतदाताओं को संतुष्ट भी किया जा रहा है। इसके अलावा जो मतदाता मृत हो गए हैं या दूसरे जगह जाकर रहने लगे हैं। वैसे मतदाताओं को उनके परिजन के सहमति से मतदाता सूची से नाम हटाया जा रहा है। साथ ही वैसे म...