औरंगाबाद, अगस्त 31 -- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा चलाए जा रहे महाभियान के तहत रविवार को सुही में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में रैयतों ने भाग लेकर जमाबंदी नामांतरण और उत्तराधिकार संबंधी प्रपत्र जमा किए। सीआई जितेंद्र कुमार ने बताया कि भूमि अभिलेखों के कंप्यूटरीकरण की प्रक्रिया जारी है। जिन किसानों की जमाबंदी अभिलेखों में त्रुटियां हैं, उन्हें सुधारने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रक्रिया पारदर्शी और जनसुलभ होने से भू-विवाद की समस्या में काफी कमी आएगी। इसके लिए किसानों को जागरूक रहना आवश्यक है। शिविर में दुधमी, सूही, चनकप, सिमरी, देवरिया, बड़हर, पांडेयपुर, अंबा शाही विशुनपुर समेत कई गांवों के किसानों ने आवश्यक कागजातों के साथ आवेदन जमा किया। इस दौरान किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण भी किया गया।...