भभुआ, जुलाई 26 -- बोलीं सीओ, किसी किसान ने कागजात नहीं दिए, एलपीसी का आवेदन मिला बोले किसान, कई किसानों ने दस्तावेज जमा किया पर मुआवजा नहीं मिला (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। अधिग्रहित भूमि का मुआवजा भुगतान को लेकर अकोढ़ी में शनिवार को विशेष शिविर सीओ अनु कुमारी की उपस्थिति में लगाया गया। शिविर में आए किसानों ने अपनी भूमि का दस्तावेज देने से इंकार कर दिया। किसान सोनू सिंह, तिलेश्वर दुबे, केशनाथ साह ने बताया कि दर्जनों किसानों की भूमि में एक्सप्रेस-वे बनाना है। उन्हें दोगुना राशि देने का निर्देश मध्यस्थता से दिया गया है। उसके हिसाब से राशि प्राप्त करने के लिए क्षेत्र के 39 किसानों ने भू-अर्जन कार्यालय में आवेदन दो माह पहले से दिया है। लेकिन, उन किसानों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला। किसानों ने आशंका जताई कि उनके दस्तावेज को जमा कराकर उनकी जम...