हजारीबाग, दिसम्बर 2 -- दारू प्रतिनिधि दारू प्रखंड क्षेत्र में वर्षों से चले आ रहे जमीन विवादों को जड़ से खत्म करने की दिशा में पुलिस और राजस्व विभाग ने मिलकर एक कदम उठाया है। अंचल अधिकारी रामबालक कुमार और थाना प्रभारी इक़बाल हुसैन के संयुक्त नेतृत्व मंगलवार को दारू थाना परिसर में जमीन विवाद निष्पादन हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में थाना और अंचल के अधिकारी मौजूद रहकर फरियादियों की समस्याएं सुनी। सीओ ने कहा कि जमीन विवाद का निपटारा के लिए थाना में शिविर का आयोजन किया गया। लोगों की समस्या सुन कर कई मामले निपटाया गया। दारू थाना प्रभारी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में सबसे अधिक शिकायतें जमीन विवाद को लेकर आती हैं। इन विवादों के कारण आए दिन मारपीट, हत्या तक की घटनाएं हो रही हैं। इनसे विधि-व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ता है। इसलिए ह...