अररिया, मई 16 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि डीएम अनिल कुमार गुरूवार की दोपहर सौरगांव पंचायत के महादलित टोला पहुंचे। इस दौरान डीएम ने महादलित परिवारों को शनिवार को होने वाले विशेष शिविर में उपस्थित होने के लिए आमंत्रण पत्र दिए। डीएम ने कहा कि डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत बुधवार और शनिवार को विशेष शिविर आयोजित की जा रही है। विशेष शिविर में योजनाओं से वंचित परिवार उपस्थित होकर लाभ उठाएं। इसमें वंचित परिवार 22 प्रकार की योजनाओं का सीधा लाभ ले सकते हैं। इसके लिए लाभुकों का पंजीकरण किया जाएगा और समस्या का मौके पर समाधान भी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...