रांची, दिसम्बर 18 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों और पदाधिकारियों के लंबित वेतन निर्धारण मामलों के निपटारे के लिए उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित विशेष शिविर में गुरुवार को अंगीभूत कॉलेजों के साथ-साथ अल्पसंख्यक कॉलेजों के मामलों का निष्पादन किया गया। जिन कॉलेजों के मामलों का निपटारा हुआ, उनमें अंगीभूत कॉलेजों के अंतर्गत एसएस मेमोरियल कॉलेज, बिरसा कॉलेज (खूंटी), जेएन कॉलेज (धुर्वा), डोरंडा कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज और रांची वीमेंस कॉलेज शामिल थे। वहीं, अल्पसंख्यक कॉलेजों में गोस्सनर कॉलेज, संत जेवियर कॉलेज, निर्मला कॉलेज, योगदा सत्संग कॉलेज और मौलाना आजाद कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मियों के मामले निपटाए गए। गोस्सनर कॉलेज के 20 लंबित मामलों का निष्पादन, जबकि संत जेवियर्स कॉलेज के 6 मामलों ...