बिहारशरीफ, जनवरी 21 -- फॉर्म रजिस्ट्री: विशेष शिविर बंद, एक लाख से अधिक किसान निबंधन कराने से रह गये वंचित खाता-खसरा की त्रुटियों ने अन्नदाताओं की उम्मीदों पर फेरा पानी जमाबंदी व आधार के नाम में अंतर ने निबंधन में डाली बड़ी बाधा 1.74 लाख रखा गया था लक्ष्य, करीब 69 हजार 661 का ही हो सका निबंधन कैंपों की खाक छानते थक गये किसान, नहीं मिला समस्या का समाधन फोटो किसान निबंधन 01 - सरमेरा में लगे कैंप में निबंधन कराने पहुंचे किसान। किसान निबंधन 02- नूरसराय के छतरपुर में फॉर्म रजिस्ट्री कराने पहुंचे किसान। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम किसान निबंधन (फॉर्म रजिस्ट्री) के लिए जिले की सभी पंचायतों में छह से 21 जनवरी तक मेगा शिविर लगाये गये। जिला प्रशासन और कृषि विभाग ने शत प्रतिशत किसानों का निबंधन कराने के लिए खूब जोर लगाया। बैठकों का दौर चला। जागरूकता ...