सीवान, मई 22 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला परिषद के सभागार में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्रखंडों में आयोजित किये जा रहे विशेष विकास शिविर के कार्यकलापों की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि विशेष शिविर में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मियों को हर हाल में शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करानी होगी। अगर इसमें लापरवाही बरती गई तो अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिविर में प्राप्त आवेदनों का हर हाल में निष्पादन करना होगा। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट एवं सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि विशेष विकास शिविर में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अगर अनुपस्थित रहते हैं, तो उनके विरुद्ध शब्द अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। इसलिए विशेष विकास शिविर में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं ...