लखीसराय, अक्टूबर 15 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर मंगलवार को जेल में बंद कैदियों का स्वास्थ्य जांच किया गया। सदर अस्पताल के जनरल फिजिशियन डॉ सुधांशु कुमार, कान, नाक व गला रोग विशेषज्ञ डॉ गोपाल कुमार एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ आरके उपाध्याय के नेतृत्व में सात सदस्यीय मेडिकल टीम ने जेल में बंद महिला-पुरुष कैदी का स्वास्थ्य जांच किया। डीएस डॉ राकेश कुमार ने बताया वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार जेल में विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न रोग के विशेषज्ञ के साथ कैंसर स्क्रीनिंग एवं एचआईवी एड्स बचाव नियंत्रण इकाई टीम के कर्मियों ने जेल में बंद कैदियों का जांच व स्वस्थ रहने का परामर्श दिया। उन्होंने बताया कि विभिन्न रोग से संबंधित विशेषज्ञ ने अपने रोग से संबंधित कैदी मरीज का जांच...