सीवान, अगस्त 7 -- पचरुखी, एक संवाददाता। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान केंद्रों पर आयोजित विशेष शिविर का निरीक्षण बुधवार को बीडीओ वैभव शुक्ला ने की। इस दौरान उन्होंने जमा दावा और आपत्ति से संबंधित आवेदनों की बारीकी से जांच पड़ताल की, और संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। विशेष शिविर का आयोजन 2 से 31 अगस्त तक होना है। जिसके तहत शिविरों में मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए दावे और आपत्तियां ली जा रही हैं। शिविर में नए नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र 6 और डी (घोषणा पत्र) संशोधन के लिए प्रपत्र 8 और नाम हटाने के लिए प्रपत्र 7 भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा किया जा रहा है। बतादें कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 26 जुलाई तक गणना प्रपत्रों के सत्यापन का कार्य पूरा कर लिया गया था। जिसके बाद 1 अगस्त को मतदाता सूची के ड्रॉफ्...