देवघर, दिसम्बर 24 -- देवघर। आर एल सर्राफ उच्च विद्यालय देवघर के सभागार में मंगलवार को विशेष शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह व जिला शिक्षा पदाधिकारी बिनोद कुमार की उपस्थिति में हुई। संगोष्ठी का शुभारंभ डीईओ बिनोद कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह, बीपीओ देवघर रौशन कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापिका ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान संगोष्ठी में बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और विद्यालय उपस्थिति में सुधार के लिए विद्यालय स्तर पर विचार-विमर्श किया गया। डीईओ ने कहा कि विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति शत प्रतिशत हो एवं मैट्रिक में बच्चों का रिजल्ट बेहतर हो इस विषय पर चर्चा की गई। साथ ही अभिभावकों से अनुरोध किय...