लखनऊ, सितम्बर 8 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता बेसिक शिक्षा में विशेष शिक्षकों के सृजित 5352 पदों में पहले पुराने पात्र शिक्षकों को समायोजित किया जाएगा। इसके बाद विशेष शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग में इसके लिए शासन को विस्तृत प्रस्ताव भेज दिया है। प्रदेश भर में बेसिक में इस समय संविदा पर तैनात करीब 2200 विशेष शिक्षक कार्यरत हैं, जिनकी सेवा का प्रतिवर्ष नवीनीकरण किया जाता है। विभाग द्वारा शासन को भेजे गए प्रस्ताव में 5352 पदों पर विशेष शिक्षकों की भर्ती किए जाने का उल्लेख किया गया है। नियुक्ति के लिए विभाग ने बकायदा एक फार्मूला दिया है, जिसमें कहा गया है कि कक्षा एक से कक्षा पांच तक 10 छात्रों पर एक शिक्षक और कक्षा छह से आठ तक 15 विद्यार्थियों पर एक विशेष शिक्षक की तैनाती की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट में सात मार्च 20...