कटिहार, मई 4 -- कटिहार। जिले में मैट्रिक व इंटरमीडिएट की विशेष तथा कंपार्टमेंटल परीक्षा का दूसरा दिन शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार द्वारा भेजे गए दैनिक खैरियत प्रतिवेदन के अनुसार, परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित नहीं किया गया। मैट्रिक की परीक्षा में पहले सत्र में चार केंद्रों पर कुल 189 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, जिनमें से 147 विद्यार्थी उपस्थित रहे और 42 अनुपस्थित रहे। वहीं, दूसरे सत्र में 126 परीक्षार्थियों में से 91 ने परीक्षा दी जबकि 35 अनुपस्थित रहे। इंटरमीडिएट की विशेष सह कंपार्टमेंटल परीक्षा की बात करें तो पहले सत्र में दो परीक्षा केंद्रों पर कुल 131 परीक्षार्थियों में से 114 उपस्थित रहे और 17 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरे सत्र में निर्धारित त...