हरिद्वार, सितम्बर 23 -- हरिद्वार, संवाददाता। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग में स्टडी ऑफ स्ट्ररकचल, थर्मल और ट्रांसपोर्ट प्रोपटीज सोडियम ड्राई फोस्फेट, सीरियम फाइरो फोस्फेट कम्पोजिट इलेक्ट्ररोल लेड फॉर इण्टरमीडिएट सेल विषय पर विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। इसमें डॉ. पवन कुमार ने इस कार्य को इको फ्रेन्डली लो बजट तथा उच्च कोटि की गुणवत्ता वाला मटेरियल बताया। डॉ. पवन ने बीएससी, एमएससी, शोध छात्र-छात्राओं को इसके लाभ बताए। इस दौरान भौतिकी विभाग व रसायन विभाग की फैकल्टी भी उपस्थित रही। डॉ. पवन कुमार ने छात्र-छात्राओं व सभी फैकल्टी मेंबर के प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया। विभागाध्यक्ष प्रो. एलपी पुरोहित ने भविष्य में भी इस तरह के व्याख्यानों की सीरिज रखने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...