बेगुसराय, मई 7 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। भीम समग्र सेवा अभियान के तहत बुधवार को खोदावंदपुर प्रखण्ड के चार पंचायतों के दलित मुहल्लों में विशेष विकास शिविर लगाया गया। जिसमें मेघौल, बरियारपुर पश्चिमी, बरियारपुर पूर्वी एवं बाड़ा पंचायत शामिल है। इन पंचायतों के विभिन्न दलित मुहल्लों में लगाए गए विशेष विकास शिविरों में कुल 672 मामले सामने आए जिसमें 244 मामलों का निष्पादन ऑन स्पॉट कर दिया गया। इसकी जानकारी देते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नवनीत नमन ने बताया कि सरकार के निर्देश पर बिहार महादलित विकास मिशन के अंतर्गत दलित मुहल्लों में विशेष विकास शिविर लगाया जा रहा है। सरकार की 22 चिन्हित योजनाओं के लाभ से अबतक बंचित रहे दलित परिवारों को इन योजनाओं का लाभ इन विशेष विकास शिविरों के माध्यम से सुनिश्चित किया जा रहा है। बीडीओ ने बताया कि शिविर के म...