कटिहार, मई 22 -- हसनगंज, संवाद सूत्र। प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत जाबुनटोला गांव में बुधवार को डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख नीलू देवी व मुखिया रानी देवी ने संयुक्त रुप से किया। जिसको लेकर प्रखंड प्रमुख नीलू देवी व मुखिया रानी देवी ने बताई कि डॉक्टर अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का शुभारंभ लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित व्यक्तियों को जोड़ना है। जिसका थीम 'सरकार आपके द्वार, हर टोला- हर परिवार- हर सेवा कार्यक्रम तहत सभी अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष अभियान चलाकर लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित व्यक्तियों को जोड़ना है। वहीं शिविर में राज्य सरकार द्वारा संचालित 22 विभाग से संबंधित योजनाओं का लाभ दिया गय...